Wednesday , October 30 2024

AUS vs ENG: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त, लीच को स्मिथ ने पवेलियन भेजा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 388 रन का लक्ष्य रखा था।

जवाब में इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन 270 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त दिन का खेल समाप्त होने में दो ओवर बाकी थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर और जेम्स एंडरसन ने आखिरी ओवर खेलकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का उन्हें व्हाइटवॉश करने का सपना भी तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 416 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड को पहली पारी में 294 पर ऑलआउट कर दिया और 122 रन की लीड बनाई।

 इसके बाद डेविड मलान कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने इस बीच टेस्ट करियर की पांचवीं फिफ्टी लगाई। वह 100 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली।

इसके बाद स्टोक्स ने 26वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। वह 123 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स और बेयरस्टो के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जोस बटलर कुछ खास नहीं कर सके। 85वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को दो झटके दिए।