Wednesday , October 30 2024

यूपी चुनाव 2022: सात चरणों में प्रदेश में होगें विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान हो गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

आयोग ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। दूसरे फेज में 14 फरवरी, तीसरे फेज में 20 फरवरी, चौथे फेज में 23 फरवरी, पांचवें फेज में 27 फरवरी, छठे फेज में तीन मार्च और सातवें फेज में सात मार्च को वोटिंग होगी।

इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 29 फीसदी बढ़ी है, जो पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा है। पिछली बार उत्तर प्रदेश में सात चरण में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान हुआ था और 11 मार्च 2017 को नतीजे घोषित हुए थे।

पहला चरण (10 फरवरी)

10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा, जिसमें ग्यारह जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें हैं, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथवल, पुरकाजी (SC), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (SC), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी , फतेहाबाद और बाह

दूसरा चरण (14 फरवरी )

दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटे हैं, बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन (SC), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (SC), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (SC), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर , कुंदरकी, बिलारी, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पवयन (SC), शाहजहांपुर और दादरौल.

तीसरा चरण (20 फरवरी)

तीसरे चरण के चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा. ये सीटें हैं, हाथरस (SC), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (SC), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर(SC), मैनपुरी, भोंगांव, किशनी (SC), करहल , कैमगंज (SC), ललितपुर, महरोनी (SC), हमीरपुर, रथ (SC), महोबा और चरखारी.

चौथा चरण (23 फरवरी)

चौथे चरण के चुनाव में राज्य की 9 जिलों की 60 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे ये सीट हैं, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (SC), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्री नगर (SC), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (SC), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, (SC), लहरपुर, बिसवां, सेवाता , महमूदाबाद, सिधौली (SC), लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (SC), बछरावां (SC), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नारायणी (SC), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज और खागा (SC)

पांचवां चरण (27 फरवरी)

पांचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा, ये सीटें हैं, तिलोई, सैलून (SC), जगदीशपुर (SC), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर (SC), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (SC), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (SC), चैल, फाफामऊ, सोरांव (SC),मटेरा, महासी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती , महनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तारबगंज, मनकापुर (SC) और गौरा

छठा चरण (3 मार्च)

छठे चरण में प्रदेश के दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. ये सीटें हैं कटेहारी, टांडा, अलापुर (SC), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसरी, उतरौला, बलरामपुर (SC), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (SC), बंसी, इटवा, डोमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (SC), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (SC), फेरेंडा, नौतनवा, बैरिया

सातवां चरण ( 7 मार्च)

सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च होगा, जिसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा. सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा वो सीटें हैं, अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST)