भरथना
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन को दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन द्वारा राजनैतिक दलों के होर्डिंग-पोस्टर हटवाए गए।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दृष्टिगत दूसरे दिन रविवार को भी उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भरथना के कर्मचारियों द्वारा नगर में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों बिजली के खंभों आदि पर लगे हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के होल्डिंग्स हटवाए गए एवं विभिन्न स्थानों पर की हुई वॉल पेंटिंग भी गेरू आदि से पुतवाई गई l अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल एवं पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, राजेंद्र कुमार के साथ पालिका के कर्मचारियों की टीम द्वारा मोहल्ला सरोजनी रोड, बालूगंज, पुराना भरथना,मंडी रोड, बिधूना रोड, कृष्णा नगर, इटावा रोड, स्टेशन रोड, राजागंज एवं अन्य मोहल्लों में लगे हुए विभिन्न राजनीतिक दलों की होर्डिंग हटवाई गई l
इस दौरान कोतवाल भरथना केएन पटेल भी उपस्थित रहे l
फ़ोटो