Sunday , November 24 2024

सेफएक्सप्रेस ने गुजरात में अपना 67वां अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क लॉन्च किया

जनवरी, 2022: भारत की सबसे बड़ी सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी, सेफएक्सप्रेस ने गुजरात में अपना अल्ट्रा-मॉडर्न लॉजिस्टिक्स पार्क लॉन्च किया। यह नई फैसिलिटी अहमदाबाद भावनगर, राष्ट्रीय राजमार्ग – 47 पर भायला और ढोलका औद्योगिक क्षेत्र के बीच रणनीतिक रूप से स्थित है। इस अवसर पर, गुजरात के गुंडी में सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स पार्क का शुभारंभ करने के लिए सेफएक्सप्रेस के वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद थे। इनमें श्री एस. के. जैन –वाइस प्रेसिडेंट, श्री नारायण जयन- एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट- गुजरात, श्री मनोज मित्तल- कॉरपोरेट हेड, कार्गो रिलेशनशिप मैनेजमेंट सहित अन्य लोग शामिल थे।

गुजरात भारत में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरा है। यह भारत में कपास का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसके कारण इसे ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता था। गुजरात सप्लाई चेन एवं लॉजिसटिक्स के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यह नया लॉजिस्टिक्स पार्क लॉजिस्टिक्स के लिए एक नोडल पॉइंट के तौर पर काम करेगा और सभी भारतीय राज्यों, विशेष रूप से आस-पास के जिलों और मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर्स के साथ ट्रांजिशनल कनेक्टिव फैसिलिटी प्रदान करेगा।

गुजरात के गुंडी में सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी 4 लाख 30 हजार वर्ग फुट के भूमि क्षेत्र में फैली हुई है, जो अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रांसशिपमेंट और 3पीएल सुविधाओं के साथ सक्षम है, और यह फैसिलिटी अधिक तेज कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए इस क्षेत्र की भंडारण और वेयरहाउसिंग संबंधी आवश्यकताओं को बढ़ावा देगी। नया लॉजिस्टिक्स पार्क क्रॉस-डॉक है, जहां एक साथ 160 से अधिक वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा है। इसमें 80 फीट से अधिक का कॉलम-लेस दायरा है, जो फैसिलिटी के भीतर बिना रुकावट के वस्तुओं की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है। हर मौसम में वस्तुओं की लोडिंग और अनलोडिंग को सक्षम करने के लिए, इस फैसिलिटी में 16 फीट चौड़े कैंटिलीवर शेड मौजूद है।

लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी में अग्निशमन उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारी भी मौजूद हैं, जो ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक हैं। यह पार्क प्रकृति-अनुकूल पहलों और टेक्नोलॉजी का एक आदर्श मिश्रण है। इस पार्क में इंटीग्रेटेड रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम है, इसमें एक समर्पित हरित क्षेत्र है और यह ऊर्जा संरक्षण के लिए दिन के समय सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करेगा। लॉजिस्टिक पार्क में परिचालन अत्यधिक व्यवस्थित है, जो गुजरात से पूरे भारत में सभी गंतव्य स्थलों के लिए देश का सबसे तेज़ ट्रांजिट-टाइम सुनिश्चित करता है। इसके फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही मजबूत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और बहुत ही कुशल वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

पूरे क्षेत्र में फैले कई उद्योगों और मैन्यूफैक्चर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। गुजरात में गुंडी स्थित सेफएक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स पार्क का लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों को कम करने तथा अपनी सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स संबंधी आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से और कुशलता के साथ पूरा करने में मदद करना है।

सेफएक्सप्रेस के बारे में :-

सेफएक्सप्रेस ने 1997 में अपने ग्राहकों को लॉजिस्टिक उत्कृष्टता प्रदान करने और उनकी सफलता सुनिश्चित करने के मिशन के साथ अपनी शुरुआत की थी। आज फर्म भारत में सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स के ‘नॉलेज लीडर’ और ‘मार्केट लीडर’ के रूप में मजबूती से स्थापित है।

सेफएक्सप्रेस वितरण, 3पीएल और परामर्श सहित इनोवेटिव सप्लाई चेन सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। यह फर्म अपैरल एवं लाइफस्टाइल, हेल्थकेयर, हाई-टेक, पब्लिशिंग से लेकर ऑटोमोटिव तक, इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर, एफएमसीजी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तक 8 अलग-अलग बिजनेस क्षेत्रों के लिए वैल्यू एडेड लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।

सेफएक्सप्रेस अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करता है, ताकि वे अपनी मुख्य दक्षताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें। फर्म विश्व स्तरीय वेयरहाउसिंग मदद प्रदान करने से लेकर सामानों की समय-निर्धारित डिलिवरी सुनिश्चित करने तक, हर स्तर पर व्यवसायों में अधिकतम वैल्यू जोड़ती है।

पिछले ढाई दशकों से भारतीय आर्थिक विकास यात्रा में सेफएक्सप्रेस की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही है। देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के इरादे से सेफएक्सप्रेस ने अपने परिचालन को भारत केंद्रित बनाया है। 18 मिलियन वर्ग फीट से अधिक के कुल वेयरहाउसिंग क्षेत्र के साथ, सेफएक्सप्रेस 5000 से अधिक कॉरपोरेट ग्राहकों को सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करता है। 8000 से अधिक जीपीएस-सक्षम वाहनों और देश के सबसे बड़े डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के साथ, सेफएक्सप्रेस भारत के सभी 31169 पिन कोड क्षेत्रों में डिलिवरी करता है और इस तरह सेफएक्सप्रेस भारत के हर वर्ग इंच तक अपनी पहुंच बनाता है।