Saturday , November 23 2024

Moto G71 5G आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

Moto G71 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। साथ ही, इस फोन में कंपनी ने 50MP कैमरे और 5,000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कंपनी ने इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लिस्ट कर दिए थे। इस स्मार्टफोन को भारत में 18,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) Max Vison डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 409ppi रेजोलूशन और 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।