Wednesday , October 30 2024

चिन्नास्वामी स्टेडियम से वायरल हुआ शिखर धवन का ऐसा विडियो जिसे देख फैंस भी हुए दंग

शिखर धवन एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार है। बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम से धवन ने आज सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की।

जिसमें वह भारतीय जवानों के साथ अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन ‘हाई-5’ करते हुए नजर आए। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम मे वापसी करेंगे।

शिखर धवन आखिरी बार जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए खेलते नजर आए थे। IPL 2021 के पहले चरण में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, श्रीलंका दौरे में दोनों प्रारूपों में खराब वापसी के बाद गब्बर टी- 20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाए।

चाहे क्रिकेट परफॉर्मेंस की बात की जाए या पर्सनल लाइफ की, शिखर धवन का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गए हैं।

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के आठ साल बाद तलाक ले लिया है। आयशा मुखर्जी ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था की अब वह दो बार तलाक ले चुकी हैं।