Wednesday , October 30 2024

प्रो कबड्डी लीग: 45वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज से होगी हरियाणा स्टीलर्स की भिडंत, जाने किसमें कितना है दम

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 45वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज की भिड़ंत हरियाणा स्टीलर्स से होगी.अब तक लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन औसत रहा है. दोनों टीमें अब तक टॉप-6 के अंदर बाहर होती रही हैं.

तमिल थलाइवाज ने इस सीजन के 7 मैचों में अब तक महज एक मैच गंवाया है. हालांकि टीम को जीत भी केवल 2 ही मैचों में मिली है. टीम के 4 मैच टाई रहे हैं. टीम के कप्तान सुरजीत सिंह जोरदार डिफेंस के साथ विपक्षी रेडर्स के लिए परेशानी बने हुए हैं. इन्होंने 7 मैचों में 22 सफल टेकल किए हैं. .

डिफेंस में सुरेंदर नड्डा टीम की रीढ़ हैं. इन्होंने इस सीजन में 20 सफल टेकल किए हैं. हरियाणा के लिए ऑलराउंडर मीतू ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पॉइंट जुटाए थे. डिफेंडर मोहित भी लय में नजर आ रहे हैं.