माउन्ट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन का मेगा इवेंट सम्पन्न
*इटावा।कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के लिए माउन्ट लिट्रा जी स्कूल इटावा में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए सोमवार को टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के 200 बच्चों ने कोविड महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।*
*विद्यालय के प्रधानाचार्या पंकज शर्मा ने वैक्सीन के फायदे बताकर अभिभावकों व बच्चों को जागरुक किया,जिससे वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अभियान के सहभागी बनें।श्री शर्मा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा 3 जनवरी से पूरे भारत वर्ष में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण हो रहा है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए जरूरी है कि विद्यालय में पढ़ाई के दौरान मास्क लगाकर बैठें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जो हमारे लिए सुरक्षा कवच है, इससे हम भविष्य में सुरक्षित रह सकते हैं।*
*विद्यालय में वैक्सिनेशन के लिए डा.श्रीनिवास व डा.विकास सचान की देखरेख में अलग अलग बूथ बनाए गए थे,जिसमें उत्साहित बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अतिवीर सिंह यादव ने बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लेने के प्रति उनका उत्साह देखकर हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें प्रेरित किया