Friday , November 22 2024

क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से की संन्यास लेने की घोषणा, आईपीएल में बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने  क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स   ने 2021 के ऑक्शन में उन्हें 16.25 में खरीदा था.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले संन्यास लिया है। अब वह किसी लीग में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। वह अब दक्षिण अफ्रीकी लीग में टाइंटस टीम के कोचिंग रोल में नजर आएंगे।

मॉरिस ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की.  मॉरिस की पहचान एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में रही, जो अक्सर 140kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. वह निचले क्रम पर आकर तेजी से रन भी बनाते थे.

उन्होंने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. मॉरिस ने नवंबर 2012 में टी20आई, जून 2013 में वनडे और 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.