Friday , November 22 2024

अपनी गंदी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा चीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर कर दी ऐसी टिप्पणी…

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद चीनी मीडिया ने ओछी टिप्पणी की है। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी  ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमित होने से सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा।

चीनी मीडिया ने कहा कि इससे भारतीय सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा। सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान में अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने वायरस फैलने से बचने के लिए सीमा पर कम सैनिकों की तैनाती होगी जिससे सैनिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमण की खबर चीन और भारत के 14वें दौर की सैन्य वार्ता के दो दिन पहले आई है। ये वार्ता बुधवार को होने वाली है।

सूत्रों के हवाले से बताया कि जमीन पर स्थिति अनिश्चित है और कुछ भी हो सकता है। चीनी अखबार ने कियान फेंग का हवाला देते हुए आगे लिखा है कि जरूरी कदमों के बावजुद भी भारतीय सेना में संक्रमण दर अधिक होगी।