Saturday , November 23 2024

इटावा जसवंतनगर। आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को संदेश देने तथा जनता को भय मुक्त करने के उद्देश्य से अर्ध सैन्य बल के जवानों ने पुलिस के साथ कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

जसवंतनगर। आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को संदेश देने तथा जनता को भय मुक्त करने के उद्देश्य से अर्ध सैन्य बल के जवानों ने पुलिस के साथ कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

विवरण के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक जसवंतनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह तथा सी आर पी एफ के सी ओ रन सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के जवानों नेें चारों तरफ हथियारबंद होकर फ्लैग मार्च किया। कस्बे में रामलीला रोड, नगर पालिका परिषद कार्यालय, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकीदास ,कटरा पुख्ता, फक्कड़ पुरा , बिलैया मठ , कटरा बिल्लोचियान, जैन बाजार, लोहा मंडी ,पंसारी बाजार ,छोटा चौराहा, सदर बाजार, पालिका बाजार, श्री कृष्ण बाजार होते हुए हाईवे चौराहा ,यादव नगर ,सिद्धार्थ पुरी, कोठी कैस्त्आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया इतनी जल्दी अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च देखकर लोग काफी आश्चर्य कर रहे थे लोगों का कहना था कि अर्ध सैन्य बल मतदान से पहले आते रहे हैं लेकिन अब की बार नामांकन से भी पहले अर्धसैनिक बल लगा दिए गए हैं।