*जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश*
*इटावा।निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर राजस्व अतिथि ग्रह में कन्ट्रोल रूम,सी विजिल,मीडिया प्रमाण अनुवीक्षण समिति एमसी एमसी एवं पेड न्यूज तथा डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर 1950 स्थापित किया गया।जिसका जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राजस्व अतिथि ग्रह में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।जिसका फोन नम्बर -05688-250026 है साथ ही डिस्टिक्ट कान्ट्रेक्ट नम्बर-1950 है, जिस पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी सकती है। जनसामान्य से अपील है कि कृपया विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत यदि हो तो इन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।*
*इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश,उप जिला अधिकारी सैफई ज्योत्स्ना बंधु, अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमा नाथ,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह,सहायक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम सुरेश चंद यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे