Saturday , November 23 2024

औरैया,धूमधाम से मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती

औरैया,धूमधाम से मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती

औरैया आज बारह जनवरी 2022 दिन बुधवार को क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई, समिति के सदस्यों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था, युगपुरुष वेदांत दर्शन के पुरोधा मानव सेवक, करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की स्मृति के अंतर्गत उनकी जयंती पर समूचे भारत में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी ने युवाओं को अपना संदेश देते हुए कहा था कि *”उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए”* यह संदेश युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन कर उनके जीवन में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने देश के युवाओं को अपने लक्ष्य हेतु अग्रसर होने के लिए जोश व उत्साह की मंजिल का रास्ता दिखाया, कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता ने कहा कि देश के युवाओं को आजाद भारत का सपना दिखाने वाले विवेकानंद जी ने संपूर्ण विश्व में हिंदू धर्म के महत्व का प्रचार प्रसार किया, उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी की, स्वामी जी की शिक्षा देश की सबसे बड़ी दार्शनिक संपत्तियां हैं, जो सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी, एकेडमी के प्रबंधक अनुराग गुप्ता ने कविता के माध्यम से स्वामी जी की भावनाओं को समर्पित करते हुए प्रेरणादायक कविता का पाठ किया, कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की संरक्षक मीरा गुप्ता ने बचपन काल के नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बनने तक के सफर पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, सीमा गुप्ता, तृप्ति मिश्रा, संगीता भदौरिया, एकता गुप्ता, कुसुम बिश्नोई, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता तथा क्रॉनिक एकैडमी में अध्यनरत आधा सैकड़ा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता