औरैया,भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, एक पड़वा की मौत
फफूंद (औरैया) वारिश में सिमसिमाए कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी हो गया है। अछल्दा ब्लाक के गांव आशा का पुरवा में बीती रात को बरसात न होने पर भी गांव निवासी अमर सिह प्रजापति का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर ढह गया। यह तो गनीमत थी कि घटना के समय मकान के अंदर कोई नहीं था, लेकिन अंदर मौजूद सामानों के साथ चारा मशीन, दो भैसे व एक पड़वा व राशन आदि दब गया। जब तक गांव के लोग आए उन्होंने बचाव कार्य किया तब तक एक पड़वा की मृत्यु हो गई।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पुरवा आशा निवासी अमर सिह प्रजापति मंगलवार की रात पत्नी और दो बच्चों के साथ खाना खाकर के बाहर आग से ताप रहे थे। तभी उसका जर्जर हो चुका कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। मकान ढहने से अंदर गृहस्थी का सामना, रजाई गद्दा व दो भैसे तथा एक पड़वा उसी में दब गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग आगये। जिन्होंने मट्टी हटाकर भैसों को निकाला लेकिन जब तक एक पड़वा की मृत्यु हो चुकी थी। अमर सिह प्रजापति के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पाने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद संबंधित से अनुरोध भी किया। इसके बाद भी उसे आज तक मकान का लाभ नहीं दिया जा सका। पीड़ित की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह तत्काल मकान बना सकें या फिर मंडई डाल कर परिवार के साथ गुजर बसर कर सकें। पीड़ित ने जिला प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अविलंब आवास उपलब्ध कराने की मांग किया है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद