भरथना
युवक मंगल दल असफपुर पदाधिकारियो ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों अनुसरण करने की शपथ ली।
भरथना विकासखंड के ग्राम पंचायत असफपुर के युवक मंगल दल ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुर गांव में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना अतुल कुमार रहे,उन्होंने युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं की बहुत प्रशंसा और स्वामी विवेकानंद जी के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श अनुकरणीय है।
युवक मंगल दल के अध्यक्ष आशीष कुमार ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सभी लोगों से नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया, कोषाध्यक्ष पवन ने प्रतिज्ञा ली हम आजीवन नशे से दूर रहेंगे।
कार्यक्रम के मौके पर शिववीर एवं सदस्य आनंद कुमार , रत्नेश यादव, , अनुज सविता, एवं पंचायत सहायक आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में नगर के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की १५९वी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें प्रधानाचार्या अल्पना केसरवानी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत रहें हैं, उन्होंने सन१८९३शिकागो के धार्मिक सम्मेलन में प्रथम पांच शब्दों से ही वहां उपस्थित सभी का दिल जीत लिया एवं स्वाभिमान के साथ भारतीय ज्ञान एवं आध्यात्म की पताका फहराई।इस अवसर पर प्रबंधक रोहन सिंह ने कहा कि युवाओं को अपना आदर्श सोच समझ कर चुनना चाहिए क्योंकि यही उनका भविष्य निर्धारित करता है। वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके जीवन काल से बहुत बड़ा उनका व्यक्तित्व और कृतित्व था।इस अवसर पर पूनम सिंह, अनीता, आरती, प्रखर, यामिनी,ऊषा शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
फ़ोटो