Sunday , November 24 2024

इटावा डीएम व एसएसपी ने बैठक में कानून और शान्ति व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए

*डीएम व एसएसपी ने बैठक में कानून और शान्ति व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए*

*इटावा* विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अग्रिम तैयारियों के दृष्टिगत क्रिटिकल,बर्नेबिल बूथों की चैकिंग कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने,बर्नेबिल कारक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जानेे,शस्त्र लाइसेंस जमा कराये जाने,बर्नलेबिल मजरों,गांवों का भ्रमण किये जाने,गत निर्वाचनों के क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये।
*यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में दिये* उन्होेंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर मिसिंग वोटर, 90 प्रतिशत मतदान वाले मतदान केन्द्रों,पूर्व निर्वाचनों में रिपोल वाले मतदान केन्द्रों,बर्नेबिल कारक वाले पोलिंग सेन्टरों कोे चिन्हित किया जाये।सभी उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की शस्त्र लाइसेन्स की दुकानों का निरीक्षण करें।शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जाये और आबकारी अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाये।
*जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों से कहा* कि जब गांव में भ्रमण करें तो गांव के लोगों से जानकारी की जाये कि सभी लोगों के मतदाता पहचान पत्र हेतु पंजीकरण किये जा चुके हैं यदि बाहर से आने वाले किसी का अभी तक मतदाता पहचान पत्र  नहीं बना है तो अभी मौका है वह तत्काल आनलाइन फार्म भरकर अपना फार्म भर सकता है।उन्होंने कहा कि भ्रमण के समय गांव के सभ्रान्त व्यक्तियों एवं गांव वालों से निर्वाचन के संबंध में चर्चा कर जानकारी करें ताकि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सभी थानाध्यक्षों/क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा* कि शस़्त्र जमा करने की प्रगति काफी खराब है अपने अपने क्षेत्र के कल तक 60 प्रतिशत शस्त्र लाइसेन्स जमा कराना सुनिष्चित करें। *अपराधिक पृवृत्ति के लोगों के विरू़द्ध* गुण्डाएक्ट, गैंगस्टर 107/16 में नोटिस देकर कार्यवाही की जाये।वैनर पोस्टर की एक बार अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग कर ली जाये कि कहीं पर लगे तो नहीं हैं।उन्होंने कहा कि वाहनों की  चैकिंग करते समय ध्यान रहे कि वाहन के सभी पुर्जों की सघन चैकिंग की जाये।अवैध शराब की बरामदी किये जाने के लिए छापेमारी की जाये,जिससे मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।
*इस अवसर पर* एसपी आरए,एसपी सिटी,अपर जिलाधिकारी (वि.रा.)जय प्रकाश,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,जिला आबकारी अधिकारी के.के.शुक्ला समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।