साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्या ड्रॉ की घोषणा हो चुकी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच को भी इसमें जगह मिली है।
इसके साथ ही सर्बियाई दिग्गज के प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने की भी पुष्टि हो गई है। जोकोविच का पहला मुकाबला मिओमिर केकमानोविच से होगा.
नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द होने के बाद उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ वहां के कोर्ट में लड़ाई लड़ी और केस जीतने में सफल रहे।
क्या था पूरा मामला जोकोविच ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है और उन्होंने इसे निजी मामला बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों को मानने से इन्कार कर दिया था। जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए।