Wednesday , October 30 2024

औरैया,ग्राम प्रधान ने पंचायत घर मे बन्द आवारा गोवंश को निकलने के लिए ताला तोड़ने का किया प्रयास ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

औरैया,ग्राम प्रधान ने पंचायत घर मे बन्द आवारा गोवंश को निकलने के लिए ताला तोड़ने का किया प्रयास ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

कोई भी अधिकारी नही पहुँचा मौके पर

ग्रामीणों का आरोप गोवंश को खाने के लिए पहुँचा 30 किलो भूसा

 

औरैया/कंचौसी भाग्यनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिनपुरापुर के मजरा चिटकाईन पुरवा में चार दिन से बन्द भूखे प्यासे आवारा गोवंश को ग्राम प्रधान हेतराम ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत घर पहुँचकर ,बन्द आवारा गोवंश को छोड़ने के लिए ताला तोड़ने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंचे किसानों ने ग्राम प्रधान को ताला तोड़ने से रोक दिया और मौके से ग्राम प्रधान को लौटा दिया, बाद में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पंचायत सिकरेटरी ब्रजेन्द्र त्रिपाठी के कहने पर ग्राम प्रधान ने ताला खोलने का प्रयास किया,उसी समय आवारा गोवंश से परेशान किसान मौके पर पहुँचकर प्रदर्शन करने लगे और मजबूर होकर प्रधान अपने समर्थकों के साथ लौट गए, किसानों ने प्रदर्शन करते हुए तहसील व ब्लॉक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, किसान विष्णु सिंह, गिरजेश कुमार, मोनू गौर, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा बीडीओ भाग्यनगर सतीश पांडेय ने आवारा गोवंश को उमरी गोशाला भेजने का आदेश पहले दिन से दिया है लेकिन पंचायत सचिव व प्रधान बन्द गोवंश को देखने तक नही आये, और सैकड़ो आवारा गोवंश को खाने के लिए 30 किलो भूसा भेजा गया,वही प्रधान हेतराम का कहना है कि बन्द गोवंश को चारा ,पानी देने के लिए व गोवंश को गोशाला भेजने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन किसान व ग्रामीण कार्य करने नही दे रहे हैं,आवारा गोवंश बहुत ही कमजोर हो गए हैं परेशान, और कुछ गोवंश की जान जा सकती है
ए, के,सिंह संवाददाता