Friday , November 1 2024

Hrithik Roshan पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन पहले एक्स वाइफ सुजैन पाई गई थी संक्रमित

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. 3 दिन पहले ही उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने खुद के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी.

राकेश रोशन  और पिंकी रोशन  के लाडले और बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन  ने खुद को अपने मां-पापा से दूर आइसोलेट किया हुआ था. ऋतिक पिछले कई दिनों से मुंबई के वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित अपने नए आलीशान फ्लैट में वक्त गुजार रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे.

आपको बता दें कि सुजैन खान ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर खुद के ओमीक्रोन से संक्रमित होने का जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ बताया था कि 2 साल तक कोरोना वायरस को चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में आखिरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट मेरे इम्यून सिस्टम में घुस गया.