Sunday , November 24 2024

औरैया,लकड़ी व प्लास्टिक की दुकान में हजारों रुपए की चोरी*

*औरैया,लकड़ी व प्लास्टिक की दुकान में हजारों रुपए की चोरी*

*औरैया।* शहर के जालौन रोड टेलीफोन एक्सचेंज के आगे बीती रात चोरों ने एक लकड़ी व प्लास्टिक की संयुक्त दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई। जिस पर दुकानदार ने पास पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस को भी दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची , और घटना का जायजा लिया। दुकानदार ने हजारों रुपए का सामान चोरी हो जाने की बात बताई है।
स्थानीय सुभाष चौराहा से कानपुर रोड गौरैया तालाब के समीप निवासी सरदार हरविंदर सिंह किट्टू की जालौन रोड स्थित प्लास्टिक एवं लकड़ी के सामान की दुकान है। गुरुवार की शाम वह रोज की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चले गये। रात के समय चोर उनकी दुकान के पीछे लगी टीनशैड को उचकाकर प्रवेश कर गये। इसके बाद चोरों ने मशीन टूल्स के अलावा स्टील का सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने आये, तभी उन्होंने दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान देखा। इसके साथ ही दुकान के पीछे की ओर टीनशैड उचका हुआ पाया। जब उन्होंने दुकान के अंदर बारीकी से देखा तो मशीनों के टूल्स के अलावा स्टील आदि का सामान गायब था। जिस पर उन्हें चोरी हो जाने का एहसास हुआ। इसी पर उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को चोरी होने की जानकारी दी। जिस पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली पुलिस को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। जिस पर कोतवाल संतोष अवस्थी एवं चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और चोरी का जायजा लिया। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से गरीब 25 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के लिए दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद