*औरैया,अवैध कब्जा हटा नही राजस्व टीम ने रिपोर्ट लगा दी कब्जा हटने की*
*हाई कोर्ट के आदेश पर भी राजस्व टीम ने नही हटवाया कब्जा*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव कमलपुर में कुछ लोगों ने सरकारी खलिहान की जमीन पर मकान बनाकर कब्जा कर लिया जिसको लेकर गांव के ही एक युवक ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम ने खाना पूर्ति कर पूरा कब्जा नही हटवाया जबकि राजस्व टीम ने कोर्ट को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में पूरा कब्जा हटाना और कब्जे धारकों के भूमिहीन होने की भी रिपोर्ट लगा दी।जिसको लेकर याचिकाकर्ता युवक ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
फफूंद के गांव कमलपुर निवासी रामपाल सिंह ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसने गांव में गाटा संख्या 482 व 391 में स्थित ऊसर व सरकारी खलिहान की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाने के लिये हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने कब्जे को हटाने का धारा 67 में आदेश जारी किया।कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ बीती साल पन्द्रह अक्टूबर को राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर केवल अवैध मकानों के आगे रखे छप्पर हटा दिए, और वापस लौट गई इसके बाद टीम ने कोर्ट में कब्जा हटाने का शपथ पत्र दे दिया।बताया की कब्जा हटाने पहुंची टीम ने अवैध पक्के मकानों को नही गिराया बल्कि उसके आगे लगे छप्परों को हटाकर खाना पूर्ति की गयी, वहीं राजस्व टीम द्वारा कोर्ट को दी गयी रिपोर्ट में कब्जा धारकों को भूमिहीन बताते हुए उनसे जुर्माना नही बसूलने की बात कही। जबकि सभी कब्जे धारकों के पास गाटा संख्या403, 583, 483, 460, 461, 464, 367, 469, 356, 357, 359 में पुत्रो व पौत्रों के नाम भी कृषि भूमि के साथ ही ट्रैक्टर और बाइकें भी हैं इसके बाद भी राजस्व टीम की रिपोर्ट में उन्हें भूमिहीन बताते हुए कोर्ट को भी गुमराह किया गया है।आरटीआई और कोर्ट से निकाली गयीं नकल से राजस्व टीम का फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई।युवक ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद