*आरएसएस ने मकर संक्रांति का उत्सव धूमधाम से मनाया*
जसवंतनगर। मकर संक्रांति का उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पारंपरिक रूप से धूमधाम से मनाया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित उक्त कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में आरएसएस के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि संघ के छ: उत्सवों में यह एक प्रमुख उत्सव है। संघ इसे सामाजिक समरसता के रूप में मनाता है। हमें दलित बंचित अश्पृश्य समाज को गुड़ व तिल से बनी तिलकुटिया की भांति आत्मीयता से जोड़कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठन करना है। मकर संक्रांति के दिन से ही सूर्य मकर राशि पर उत्तरायण में प्रवेश करते हैं इसलिए यह अंधकार से प्रकाश की ओर, अधर्म से धर्म की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाला पर्व है। सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर खिचड़ी बनायी व भोजन मन्त्र के साथ खाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघ चालक बालकराम सविता द्वारा की गई। मुख्य शिक्षक विक्रम शंखवार व मोहित यादव द्वारा प्रार्थना कराई गई।
इस दौरान मुख्य रूप से आरएसएस के खंड कार्यवाह राजकुमार यादव, प्रबल प्रताप, गौरव, वैभव भदौरिया, प्रदीप पांडेय, रामरतन, डॉ राजबहादुर यादव, राकेश गुप्ता, शेषपाल यादव, उदयवीर यादव, विपिन यादव, अमित यादव, रविन्द्र गुप्ता, शिवान्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।