Saturday , November 23 2024

इटावा विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना की सराहनीय पहल

विक्टर पब्लिक स्कूल भरथना की सराहनीय पहल*

प्रधानाचार्य ने मकर संक्रांति पर्व पर बच्चों के घर पर जाकर शिष्टाचार व बढ़ों का सम्मान करने की सीख दी*

*इटावा।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केसरवानी ने अपने शिक्षकों के साथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के घर जाकर अभिभावकों से मिल कर सभी को बच्चों की शिक्षा,संस्कार एवं चरित्र निर्माण के लिए जागरूक किया और विद्यार्थियों को शिष्टाचार व अपने माता-पिता और बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख दी ताकि भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें।अभिभावकों को भी बच्चों की दिनचर्या को समयबद्ध एवं अनुशासित करने की सलाह दी।*

*श्रद्धा व श्रेष्ठ के अभिभावकों ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है,खुशी के माता-पिता ने बताया कि बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।इसी के साथ बच्चों व अभिभावकों ने समस्त शिक्षकों पूनम सिंह,अनीता, आरती पोरवाल,पलक तिवारी, यामिनी,अंशिका व महेंद्र सिंह  का स्वागत किया