वीवो ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Vivo Y21e एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y21e के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है। इसके साथ एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलता है जिससे रैम 0.5GB तक बढ़ जाएगा।
वीवो के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
Vivo Y21e के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें रिवर्स फास्ट चार्जिंग भी है जिससे आप दूसरे गैजेट जैसे स्मार्टवॉच या ईयरफोन को चार्ज कर सकेंगे। इसमें फेस अनलॉक भी है।