*औरैया,दो न्यायिक कर्मचारी पाये गए कोरोना पॉजिटिव*
*न्यायालय में भीड़ भाड़ रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी*
*औरैया।* कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां उच्च न्यायालय ने सभी जनपद न्यायालों में भीड़ भाड़ रोकने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग न जिलाजजी में कोरोना टेंस्टिंग व प्रीकॉशन डोज वैक्शीनेश के लिये विशेष व्यवस्था शुरू कर दी। शुक्रवार को न्यायालय के स्टाफ व सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों सहित 100 लोगों की जांच की गई, जिसमें जिला जज के आशुलिपिक व नकल विभाग के लिपिक सहित दो न्यायिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना पर 15 जनवरी को जनपद न्यायालय बंद रखने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
कोविड-19 के संक्रमण का असर जनपद न्यायालय पर भी पड़ना शुरू हो गया है। मुकदमों में गवाही व जेल से बंदियों की व्यक्तिगत पेशी रोककर भीड़ भाड़ को कम किया जा रहा है। वहीं 14 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोरोना जांच व वैक्शीनेशन के लिए तैनात की गई हैं। प्रथम दिन न्यायालय की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों व 60 वर्ष की अधिक उम्र के वकीलों का बूस्टर डोज लगाई गई। 27 पात्र लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। सभी न्यायिक कर्मचारियों व स्टाफ की कोरोना जांच करवाई गई। लेकिन जांच में दो कर्मचारियों के संक्रमित निकलने से हड़कम्प मच गया तथा नियमानुसार सी0एम0ओ0 व जिला मजिस्ट्रेट की आख्या के बाद 15 जनवरी को न्यायालय बंद रखने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। कोर्ट मैनेजर विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग यह शिविर आगे भी लगायेगा। जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने सभी से कोरोना से बचाव केे उपायों का पालन करने व मास्क लगाकर कचहरी में आने का आहवाहन किया है। गुरूवार को जिला जज ने स्वयं परिसर का भ्रमण कर वकीलों व जनसमुदाय को जागरूक किया।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया