*इटावा पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जायी जा रही 650 बोरी यूरिया खाद सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।*
*जनपद में आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना बढपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जायी जा रही 650 बोरी यूरिया खाद (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये) सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में दिनांक 14/15.01.2022 की रात्रि को एसओजी इटावा एवं थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से उदी चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया , जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा ट्रक को उदी चौराहा पर रोक कर उसमें बैठे ट्रक चालक एवं परिचालक को ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि उसमें यूरिया खाद लदा है । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 650 यूरिया खाद की बोरी लदी थी । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये है । जिसका लाइसेन्स मांगने पर ट्रक चालक द्वारा बताया कि यह खाद हम लोग अनूप गुप्ता निवासी शिकोहाबाद के यहॉ से लेकर आये है ।
उक्त यूरिया खाद की बोरियो को जिला कृषि अधिकारी द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है ।