*औरैया,सड़क खस्ताहाल होने के कारण धान लदी ट्रैक्टर की ट्राली पलटी*
*ड्राइवर व किसानों ने ट्राली से कूदकर बचाई जान दुर्घटना टली*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी ककोर प्लास्टिक सिटी मार्ग की सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आने जाने वाले वाहन सड़क पर झूलते नजर आते हैं, और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। जबकि अधिकारियों द्वारा दो तीन बार सड़क की पैमाइश कराई गई, और इस मार्ग को यूपीएसआईडीसी ने दो वर्ष पहले करोङों रुपये खर्च करके इस मार्ग को बनवाया था। एक वर्ष पूर्व जिलाधिकारी ने प्लास्टिक सिटी के अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया था औऱ मार्ग को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे , लेकिन अभी तक सड़क की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।लेकिन खस्ताहाल सड़क का निर्माण नही करवाया,जबकि ऐसा ही हादसा इसी मार्ग पर एक माह पूर्व पहले हो चुका है। रविवार को जब कंचौसी से औरैया जा धान लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क खस्ताहाल होने से पलट गई थी,रविवार सुबह 11 बजे प्लास्टिक सिटी चौकी के पास झीझक से औरैया मंडी जा रही धान के बोरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ड्राइवर व किसानों ने कुदकर अपनी जान बचाई, ट्राली पलटने से धान से भरे बोरे भी फट गये, जिससे मंडी धान बेचने जा रहे किसानों को काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग को दुरुस्त करवाये जाने की मांग की है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद