भरथना
भारत विकास परिषद ब्रहमावर्त प्रान्त (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना के गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं,शिक्षकों आदि को प्रतीक चिन्ह्र व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
नगर के मोहल्ला सिन्धी कालोनी स्थित पंचवटी में रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान् में आयोजित गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री शशिभूषण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाविप राधेश्याम अग्रहरी व नेल्स फाउण्डेशन इटावा के अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने परिषद के शाखा अध्यक्ष अंकुर पुरवार, सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के साथ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा परिषद के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
समारोह के दौरान हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में नगर के शिक्षण संस्थान आर्य श्यामा बालिका इंटर कालेज,प्रकाश इ0का0, जनसहयोगी इ0का0, होली प्वाइण्ट एकेडमी, पेरामाउण्ट स्कूल, माँ अम्बे पब्लिक स्कूल, एम0एस0के0 स्कूल, बसन्त वैली स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व परिषद द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों सम्पन्न करायी गई चित्रकला, मेंहदी, थाल सजाओ, निबन्ध, एकल गायन प्रतियोगिताओं के आधा सैकडा से अधिक मेधावियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह्र, प्रशस्त्रि पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रभाकर गुप्ता, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव,प्रदीप पांडेय, गिरजानन्दन पुरवार, शिवाकान्त शुक्ला, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, निशान्त पोरवाल, कुलदीप चौहान, सौरभ भारती, पुनीत पाण्डेय, सर्वेश राठौर, चन्द्रोदय, सतीश चन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र पोरवाल, टी0पी0 माथुर, पुनीत पाण्डेय, अजय सिन्धी, नीरजा पाण्डेय, अनुराधा पाठक, माधुरी श्रीवास्तव, निशी पाण्डेय, जया वर्मा, कामिनी पोरवाल, मंजू वर्मा, आरती पुरवार आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश पाल ने किया।
फोटो