Thursday , October 31 2024

इटावा भर्थना में कार चालक की लापरवाही से फाटक हुआ बूम,40 मिनट तक रहा ट्रेक बाधित थमी रही वाहनों की रफ्तार

इटावा  दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे फाटक संख्या 20बी में सुबह के समयअज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक बाधित रहा। नगर के तिलक रोड रेलवे फाटक संख्या 20बी में मोतीगंज की ओर से आए अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने बूम को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह मौके से वाहन सहित भाग निकाला। जिसके कारण 40 मिनट तक फाटक नहीं खुल सका।

फाटक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना ड्यूटी पर तैनात गेटमैन ने भरथना स्टेशन अधीक्षक को दी। अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे टेक्नीशियन टीम ने फाटक के समीप पूर्व में स्थित स्टेंड पोस्ट फाटक (इमरजेंसी फाटक )को लगाकर क्षतिग्रस्त हुए रेलवे फाटक को खोलकर उसे ठीक किया। इस दौरान दस मिनट तक दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अप और डाउन लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को काशन देकर गुजारा गया। फाटक क्षतिग्रस्त होने की वजह से फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद रेलवे टेक्नीशियन की टीम ने एक घंटे बाद क्षतिग्रस्त फाटक को ठीक किया, तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।