Thursday , October 31 2024

HDFC और एसबीआई के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्कः देश में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ही बैंकों ने लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है और लोगों को अच्छे रिटर्न नहीं मिले हैं लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी गई है।  वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दी गई है।

एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में वृद्धि की है। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का लाभ मिलेगा।