Wednesday , October 30 2024

गुरु और शिष्य के रिश्ते की इस टीचर ने उड़ाई धज्जियाँ, नंबर देने के बदले में छात्राओं से कराता था गंदे काम

गुरु और शिष्य का रिश्ता काफी पवित्र और महत्वपूर्ण होता है. गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है. टीचर ही बच्चे के भविष्य को संवारता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी टीचर होते हैं जो इस रिश्ते को कलंकित कर देते हैं.

यह सनसनीखेज मामला मोरक्को की हसन यूनिवर्सिटी का है. यहां इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट का एक प्रोफेसर काफी लंबे समय से छात्राओं के साथ ऐसा कर रहा था. वह उन्हें अच्छे नंबरों का झांसा देते था और बदले में उनसे संबंध बनाता था.

सोशल मीडिया  पर इन चैट्स के लीक होने के बाद हड़कंप मच गया. मामले का पता चलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मामले का खुलासा होते ही कुछ छात्राएं आगे आईं और उन्होंने यूनिवर्सिटी में मौजूद ऐसे 4 अन्य प्रोफेसर के भी नाम लिए हैं.

जो एग्जाम अच्छे नंबर देने के नाम पर छात्राओं के साथ संबंध बनाते हैं. पुलिस ने अन्य चार प्रोफेसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. इन 4 प्रोफेसर को भी जल्द ही कोर्ट में पेश होना होगा.