Friday , November 22 2024

SP-RLD ने दो और उम्मीदवारों के नामों की करी घोषणा, गठबंधन ने अबतक 38 सीटों पर खड़े किये ये उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है.

गठबंधन ने इससे पहले बीते गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 सपा के और 19 रालोद के उम्मीदवार थे. इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की.

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर के शिकारपुर से किरण पाल सिंह, अलीगढ़ जिले की बरौली सीट से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को मैदान में उतारा गया है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.