Wednesday , October 30 2024

सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में बहुत जल्द अंगूरी भाभी का किरदार निभाएंगी BIGG BOSS की ये कंटेस्टेंट

चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि जो आज भी दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ शानदार कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि इस टीवी सीरियल के किरदार भी इसकी जान हैं.

अंगूरी भाभी का किरदार इस सीरियल की शुरुआत में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे  निभाया करती थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो शिल्पा ही थीं जिन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था.

मेकर्स से हुई अनबन के चलते शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया था जिसके बाद से अंगूरी भाभी के इस रोल को एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी के रोल के लिए मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से संपर्क साधा था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि को अंगूरी भाभी का यह रोल जम भी गया था लेकिन उन्हें सिर्फ एक बात से आपत्ति थी.  रश्मि को इस बात से आपत्ति थी कि स्क्रीन पर उनके पति के रोल में नजर आने वाले रोहिताश्व गौड़ उम्र में बड़े थे.