Wednesday , October 30 2024

बिग बॉस तमिल के पांचवे सीजन का खिताब Raju Jeyamohan ने किया अपने नाम, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख रुपए

बिग बॉस तमिल के सीजन 5 का समापन हो गया है. बिग बॉस तमिल के इस सीजन को राजू जयमोहन ने अपने नाम किया है. वहीं शो की पहली रनरअप प्रियंका  रही हैं. राजू जयमोहन ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए जीते हैं.

राजू की पत्नी थारिका ने ऑडियन्स और कंटेस्टेंट को राजू का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा. तमिल एक्टर राजू जयमोहन को फिल्म नतपुना इन्नानू थेरयुमा से पहचान मिली थी.

जिसमें हर बैकग्राउंड के लोग शामिल हुए थे. इस सीजन की शुरुआत बीते साल 3 अक्टूबर को हुई थी. वैसे बिग बॉस तमिल का नया सीजन जून में शुरू होता है मगर कोरोना की वजह से पांचवा सीजन देरी से शुरू हुआ था.

शो के फिनाले में बीते सीजन के कंटेस्टेंट को बुलाया जाता है मगर कोरोना की वजह से सीजन 5 में सीजन 4 के कंटेस्टेंट को नहीं बुलाया गया. इसी वजह से बिग बॉस तमिल 4 के विनर आरी अरुजुनन शो का हिस्सा नहीं बने थे.