Monday , November 25 2024

जसवंत नगर बीएससी के छात्र के अरमान देश विदेश में नाम कमाना*

*बीएससी के छात्र के अरमान देश विदेश में नाम कमाना*

जसवंतनगर

। नगर का एक युवा चित्रकार अपनी तूलिका से पहचान बना रहा है। देश दुनिया में छा जाने की तमन्ना को लेकर अब तक सैकड़ा भर से ज्यादा हस्तियों के चित्र बना डाले हैं।
सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के निवासी कृष्ण मुरारी शर्मा का बेटा कृपाशंकर जो चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में बीएससी एग्रीकल्चर कर रहा है। उसे बचपन से ही कला का शौक था किंतु इंटर की पढ़ाई के दौरान 2017 में उसने कार्टून बनाना शुरू किया 2018 में उसने स्केच से तमाम चित्र बना डाले जो इतने बेहतरीन थे कि नगर भर में चर्चा होने लगी। धीरे-धीरे उसने अपने शिक्षकों और कई प्रतिष्ठित लोगों के चित्र बनाकर उन्हें भेंट करना शुरू किया। जब उसने अपने चित्रों को फेसबुक पर अपलोड किया तो उसे आर्डर भी मिलना शुरू हो गए लेकिन मेहनत के हिसाब से मेहनताना नहीं मिला है।
नगर के इस युवा चित्रकार का कहना है कि उसने अपनी पढ़ाई के साथ साथ करीब सैकड़ा भर से ज्यादा हस्तियों के चित्र बनाए और कुछ उनको भेंट भी किए हैं। क्षेत्र व देश ही नहीं विदेश में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने भी उसे शुभकामनाएं देकर प्रेरित किया है। वह अब ऐसे संस्थान की तलाश में है जिससे उसकी इस कला में और निखार आए। अपने कैरियर को लेकर उसके मन में एक कसक अभी भी बरकरार है कि किसी सरकारी योजना के माध्यम से वह इस चित्रकारी को देश दुनिया के सामने परोस सके।