इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एआरटीओ ब्रजेश कुमार यादव को किया गया सम्मानित
(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा)
इटावा । इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एआरटीओ ब्रजेश कुमार यादव को सम्मान पत्र देकर व पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जनपद में कोरोना काल में वाहनों की व्यवस्था को संचालित करने, जनपद में अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने, सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को लगातार जागरूक करने, जनपद में अवैध रूप से संचालित वाहनों पर लगाम लगाने व उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ-साथ आम जनमानस से सीधा संवाद करने, सहित आपके द्वारा परिवहन व्यवस्था में बड़ा योगदान रहा । इसके अलाबा कई सराहनीय कार्य करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) की टीम ने आज इटावा के एआरटीओ को कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने निर्णय लिया है कि संगठन के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सम्मान किया जाएगा क्योंकि कोरोना काल में इन अधिकारियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अधिकारी पूरी तरह से तैयार है। अधिकारियों की सक्रियता की बजह से सैकड़ो लोगो का जीवन बचाया जा सका। इसके लिए सभी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
सम्मानित करने वाली टीम में प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, संरक्षक राम नरेश पोरवाल, मंडल अध्यक्ष राजीव यादव, मंडल सचिव विनीत कुमार, विनीता यादव मंडल सचिव कानपुर महिला विंग, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, पुष्पराज ज़िला अध्यक्ष इटावा, सुरति यादव जिला अध्यक्ष महिला विंग, अनिल चौधरी जिला उपाध्यक्ष, दीपक वर्मा जिला उपाध्यक्ष,, प्रांजल वर्मा जिला सचिव, नेहा खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष , प्रेम माथुर, डॉ अखिलेश गौतम, आशीष यादव, रामकुमार यादव, कोमल भदौरिया जिला उपाध्यक्ष,, प्रीती जिला सचिव, चंद्र प्रताप भदौरिया, विशाल भदौरिया, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, विपिन कुमार भदौरिया गोविंद कुमार पाल, विपिन कुमार सिंह भदोरिया, आदि ने एआरटीओ को माल्यार्पण कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।