Sunday , November 24 2024

औरैया,गौशाला में हो रही बड़ी धांधली ग्राम प्रधान कर रहा अपनी मनमानी

*औरैया,गौशाला में हो रही बड़ी धांधली ग्राम प्रधान कर रहा अपनी मनमानी*

 

*फफूंद/औरैया।* ब्लॉक भाग्यनगर के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के माजरा नवल का पुरवा मैं बने गौशाला मैं ग्राम प्रधान की अपनी मनमानी से ग्रामीणों परेशान,ग्रामीणों का कहना है प्रधान गायों का बिना रजिस्ट्रेशन किए ₹500 प्रत्येक गाय पर लेकर दूसरी ग्राम पंचायत बिनपुरापुर गायों को गौशाला के अंदर करवाते हैं तथा रात में छोड़ देते हैं जिससे किसानों की फसलें बर्बाद करती है जब मौके पर दो लोडर गांव को पकड़ा गया, साधनहीन उद्धार सोसाइटी एस एम डी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिला अधिकारी को सूचना दी ,ग्रामीणों आक्रोश के कारण 112 नंबर पर पुलिस जानकारी दी और बबीना चौकी इंचार्ज से सहायता ली तथा ग्राम प्रधान से पूछताछ करने के पर प्रधान ने बताया कि केवल 50 गाय का रजिस्ट्रेशन है लेकिन मौके पर ग्रामीणों की मदद से गायें की गिनती हुई तो 116 गाय मौजूद पाई गई। ग्रामीणों का कहना है गौशाला के कर्मचारी भी अपनी मनमानी करते हैं गाय भूख प्यास से लगती रहती हैं लेकिन उनको चारा नहीं डाला जाता और ना ही सर्दी मैं उनका कोई बंदोबस्त किया गया जिससे भी सर्दी से राहत मिल सके जब गायें मर जाती है उन्हें रात का फिकबा दिया जाता है गौ रक्षक की लगाई शासन प्रशासन से न्याय की गुहार।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद