भरथना
कोरोना संक्रमण से बचाव को 38 किशोरों सहित 96 लोगो का टीकाकरण किया गया।नगर क्षेत्र अंतर्गत दो लोग संक्रमित पाए गए व कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानाचार्य की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।
नगर पालिका परिसर में चलाए जा रहे वेक्सीनेशन कैम्प में सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 15-18 वर्ष के 38 किशोरों सहित 96 लोगो का टीकाकरण गया।
इसके अलावा जिला मुख्यालय से जारी सूची में भरथना नगर के दो व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर व उसके आसपास सेनेटाइजर का छिड़काव कराकर निःशुल्क जरूरी दवाएं प्रदान कर निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन करने की जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्ति होम आइसोलेट किया गया।वही कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए पूर्व प्रधानाचार्य की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।