Saturday , November 23 2024

बालों की देखभाल के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं ग्लिसरीन, ड्राई और फ्रिजी हेयर्स से दिलाएगा छुटकारा

ग्लिसरीन का इस्तेमाल स्किन की देखभाल के लिए किया जाता है। क्या आप जानते हैं ग्लिसरीन का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए भी किया जाता है। सर्दियों में स्किन और बालों की देखभाल के लिए ग्लिसरीन काफी अच्छा माना जाता है।

सर्दियों के मौसम में बाल काफी ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। बालों की ड्राईनेस को कम करने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों में ग्लिसरीन लगाने के लिए के हाथों में ग्लिसरीन लें, इसमें पानी मिक्स कर लें।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप कंडीशनर की तरह कर सकते हैं। हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर में ग्लिसरीन मिक्स करें। इससे 30 एमएल कंडीशनर 4 एमएल ग्लिसरीन लेना चाहिए। कंडीशनर में ग्लिसरीन कम मात्रा में मिक्स करना चाहिए।

बालों की ड्राईनेस को कम करने के लिए आप हेयर मास्क में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से बालों की नेचुरल नमी बनी रहती है जिससे बाल सॉफ्ट और मुलायम नजर आते हैं।