*औरैया,33 केवी में फाल्ट आने से 20 से अधिक गाँवो में छाया अँधेरा*
*कंचौसी,औरैया* असेनी पावर हाउस से बिहारी उपकेंद्र को जोड़ने वाली 33 हजार वोल्टेज की लाइन बीती रात फाल्ट से ब्रेकडाउन में आ गई। इस वजह से बिहारीपुर बिजलीघर से जुड़े 20 गांवों में रात भर अंधेरा छाया हुआ है,मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने फाल्ट खोजने में लगे हुए हैं,असेनी बिजलीघर से बिहारीपुर उपकेंद्र के लिए 33 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है।सोमवार की मध्यरात्रि 3 बजे लाइन अचानक ब्रेकडाउन में आ गई। इसके चलते बिहारीपुर उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। सप्लाई बंद होने का पता चलते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। प्रयासों के बाद भी कर्मचारियों को फाल्ट नहीं मिला। इसके कारण क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव की विद्युतापूर्ति ध्वस्त हो गई। पूरी रात बीस गांवों के ग्रामीणों ने अंधेरे में गुजारी,मंगलवार की सुबह ही अधिकारी व कर्मचारी फाल्ट को तलाशने में जुट गए और लाइन की पेट्रोलिग शुरू कर दी,बिझाई रेलवे क्रासिंग के पास तार जल जाने से फाल्ट आया था,लेकिन करीब 12 घण्टे बीत जाने के बाद सप्लाई चालू हो सकी ,सप्लाई चालू होने उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली,33 केवी फाल्ट आने से बिहारीपुर उपकेंद्र से जुड़े, बिनपुरापुर, सहायपुर, दोही, दहगांव, प्रसादपुरवा, रोशनपुर, हीरानगर, जमौली ,कंचौसी गांव, बिहारीपुर, चमरौआ,चंद्रपुर, घसाकापुरवा, ढिकियापुर ,कंचौसी बाजार सहित बीस गांवो में अंधेरा छाया रहा।जेई सुधीर कुमार ने बताया बिझाई गांव में रेलवे क्रासिंग के पास तार जल जाने से फाल्ट आया था, तारो को दुरुस्त करके सप्लाई को चालू कर दिया गया है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद