Wednesday , October 30 2024

Uttarakhand: चमोली समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हो रही भारी बर्फबारी, अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। इसके चलते राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 23 जनवरी तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम में आए बदलाव के चलते चमोली समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई।  बुधवार को सुबह देहरादून में दस बजे बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन बाद में मौसम फिर खराब हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह के मुताबिक 21 जनवरी से एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।  फिलहाल राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश स्थानीय हवाओं के दबाव के चलते हो रही है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कई दिनों के बाद पूरे दिन धूप निकली रही। धूप निकलने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली।बागेश्वर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सुबह छह बजकर 17 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।