Saturday , November 23 2024

निलोई गाँव में किसानों को दी गई फसल बीमा की जानकारी*

*निलोई गाँव में किसानों को दी गई फसल बीमा की जानकारी*

जसवंतनगर/इटावा। बेहतर फसल उत्पादन के लिए किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराकर समुचित जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें।
यह बात यहां निलोई गांव में पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा आयोजित स्थलीय प्रशिक्षण व कृषक गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञ राजेश कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने गोष्ठी में मौजूद किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं व फसलों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां और उनके उपचार बताए। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित ₹12 प्रतिवर्ष में दो लाख रुपए का जीवन बीमा कवर देने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रगतिशील महिला किसान सत्यवती शाक्य ने कहा कि महिलाओं को घरेलू कामकाज के साथ ही कृषि एवं पशुपालन में भी अपना योगदान करना चाहिए।
इस दौरान किसान सवींद्र कुमार, नीलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कैलाश चंद्र, जगजीवन राम, अनिल कुमार, देशराज, केशव देव, रमेश चंद्र, राजीव कुमार, बलराम, प्रमोद कुमार, मुन्नी देवी, मीना देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।