Sunday , November 24 2024

आधा दर्जन गांवों में सीआरपीएफ और के जवानों ने सी ओ के नेतृत्व में किया फ्लैग मार्च*

*आधा दर्जन गांवों में सीआरपीएफ और के जवानों ने सी ओ के नेतृत्व में किया फ्लैग मार्च*

जसवंतनगर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस ने अर्धसैनिक बल जवानों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की है।
पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ करीब आधा दर्जन गांव में पैदल गस्त किया। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम परसौआ, पड़रपुरा, नगला गिरधारी, नगला निहाल व नगला विधि में पैदल गस्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। पुलिस के मुताबिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान थाना कोतवाली में तैनात कई उपनिरीक्षक समेत पुलिस कर्मी व अर्धसैनिक बल के जवान शामिल रहे।