Sunday , November 24 2024

इटावा बिधान सभा टिकिट की बिना औपचारिक घोषणा के ही चले पटाखे और बटी

इटावा सदर विधानसभा सीट से मौजूदा भाजपा विधायक सरिता भदौरिया टिकट पाने की सूचना मिलते ही जश्न मनाने लगीं। उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने विधायक को मिठाई खिलाकर बधाई दी और आतिशबाजी की। हालांकि अभी तक उनके टिकट को लेकर पार्टी की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है। सरिता भदौरिया का कहना है कि आलाकमान से फोन पर हुई वार्ता में उनको फिर से सदर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश मिले हैं।

इटावा में तीसरे चरण में होगा मतदान

बता दें कि जनपद में तीसरे चरण के 20 फरवरी को मतदान होना है। तीनों विधानसभा सीटों पर मात्र बीएसपी ने एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है। देर रात जैसे ही विधायक के समर्थकों को इसकी जानकारी हुई तो समर्थक शहर स्थित आवास पर पहुंच गए और जमकर आतिशबाजी की। साथ ही विधायक को केक और मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।

300 सीटें जीतकर योगी को बनाएंगे मुख्यमंत्री

मीडिया से बात करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दावा किया कि, दोबारा योगी बाबा 300 सीट जीतकर मुख्यमंत्री बनेंगे और हम दोबारा इटावा सदर से विधायक बनेंगे। बाबा ने प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम किया है। इटावा सदर में हमने भी दिन रात जनता की सेवा की है। पहले से बड़ी इस बार हमारी जीत होगी।

आज औपचारिक सूची आने की संभावना

हालांकि पार्टी की तरफ से अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विधायक सरिता भदौरिया के अनुसार पार्टी आलाकमान से फोन पर वार्ता के बाद उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। आज औपचारिक सूची आने की संभावना बताई जा रही है। विधायक आवास पर बधाई देने पहुंचे विकास भदौरिया, आलोक भदौरिया, दीपक वर्मा, अनुराग भदौरिया समेत दर्जनों पदाधिकारी नेता आदि लोग मौजूद रहे।