Thursday , October 31 2024

औरैया कानून व्यबस्था चुस्त रखने का पुलिस का दाबा खोखला

*औरैया*

*एसपी अभिषेक वर्मा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का दावा करते है,*

*तो वहीं दूसरी तरफ जनपद में लगातार चोरी की घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है,*

*जनपद में अपराधियों को नही है पुलिस का भय,*

*आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर मे घुसकर की लूटपाट,*

*घर मे वृद्ध महिला को अकेला पाकर तमंचे के बल पर की लूटपाट,*

*नकदी व जेवर समेत माल किया पार,*

*तमंचे के बल पर महिला ने लूटपाट का लगाया आरोप,*

*सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी,*

*बेला थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव का मामला।*