Wednesday , October 30 2024

समुद्र के नीचे कपल्स गोल्स देता हुए नजर आए Rahul Nagal और Shraddha Arya, यहाँ देखिए कुछ रोमांटिक तस्वीर

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या  हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. श्रद्धा  का हर लुक उनके फैंस को खूब पसंद आता है. हालांकि शादी के बाद से लगातार एक्ट्रेस को कपल गोल्स सेट करते हुए देखा गया है.

श्रद्धा के पति पेशे से नेवी ऑफिसर हैं. श्रद्धा ने अपने पति का परिचय फैंस से शादी के बाद ही कराया. ये कपल  शादी के करीब डेढ़ महीने बाद हनीमून मनाने के लिए मालदीव पहुंचा था. जहां से उन्होंने रोमांटिक मोमेंट्स की झलक दिखाई थी.

अब अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा आर्या ने पति के संग रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज को शेयर किया है. पहली फोटो में राहुल कैमरे की तफ देख रहे हैं इनमें से एक तस्वीर में दोनों समुद्र के अंदार एक-दूसरे का हाथ जोड़कर हार्ट शेप बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अगली तस्वीर में उन्होंने मेरी तरफ देखा, लेकिन मैंने अपनी नजरें तब तक उनसे हटा ली थी. आप जब अलग होते हैं तो एक साथ की तस्वीरों को देखना और उन दृश्यों को याद करना बस यही करना होता है.  अपनी हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं.