Wednesday , October 30 2024

कोरोना से जंग में हारे Shaheer Sheikh के पिता, इस करीबी दोस्त ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

टीवी एक्टर शाहीर शेख  पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. शाहीर के पिता शाहनवाज शेख का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से शाहीर के पिता का निधन हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी

शाहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी टीवी एक्टर अली गोनी  ने दी है. अली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शाहीर के पिता के निधन के बारे में बताया साथ ही एक्टर को मजबूत रहने के लिए कहा.’इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन, अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे. मजबूत रहो शाहीर भाई.”

शाहीर ने सोशल मीडिया पर पिता के कोरोना संक्रमित और उनकी तबीयत नाजुक होने की जानकारी दी थी. उन्होंने फैंस ने उनके लिए दुआ करने के लिए कहा था.

शाहीर ने अपने ट्वीट में लिखा था- मेरे पिता वैंटिलेटर पर हैं, कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. प्लीज अपनी दुआओं में उन्हें रखिए.शाहीर महामारी में भी काम करते रहे हैं. हाल ही में शाहीर एक बेटी के पिता बने हैं.