Saturday , November 23 2024

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का कानपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां से आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई होती थी.

जगजीवन की निशानदेही पर पुलिस ने गडरियन पुरवा में शिववरन के मकान पर दबिश दी गयी तो पुलिस को वहां से अवैध हथियार, और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए, पुलिस ने शिववरन और पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों को साथ ले जाकर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना घाटमपुर क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के खेत में बने कमरे में छापे मारी की.

पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अराजकता और अशांति फैलाने के लिए हो सकता था. अवैध असलहा फैक्ट्री में तैयार होने वाले असलहों को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया जाता था.