Wednesday , October 30 2024

TAGG ने मार्किट में लांच किया TAGG Liberty Buds Pro, 1,199 रुपये में यहाँ से खरीदे

घरेलू लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। TAGG Liberty Buds Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में हो रही है।

TAGG Liberty Buds Pro में बेहतर कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन के साथ क्वॉड माइक (4 माइक) और 3 इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स मिलती है जिसे टैप करके बदला जा सकेगा। इक्वलाइजर के लिए गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड मिलेंगे।

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

पिछले सप्ताह ही घरेलू ब्रांड TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active को भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। TAGG Verve Active को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। TAGG Verve Active को 1.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है।

TAGG Verve Active की बैटरी लाइफ को लेकर 35 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में Realtek8752x प्रोसेसर है। एप के जरिए आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलेंगी। TAGG Verve Active में जीपीएस नहीं है, ऐसे में यह एप के जीपीएस सपोर्ट के साथ काम करेगी।