Wednesday , October 30 2024

IND vs SA: क्या दूसरे मैच में भारतीय टीम दिखा पाएगी अपना कमाल, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में कल दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। पार्ल में ही खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अब भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो भारत टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी गवा देगी।

राहुल का बल्ला पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं चल पाया था लेकिन उसके बावजूद कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर 3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।  क्योंकि श्रेयस अय्यर भी इस टीम में मौजूद थे लेकिन ऋषभ पंत को पहले एकदिवसीय मुकाबले में नंबर चार पर भेजा गया था अब देखना यह है कि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलते हैं ।

केएल राहुल, (कप्तान) शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज